कंप्यूटर की संरचना। Structure Of Computer
कंप्यूटर की संरचना (Orgnisation of Computer in Hindi) एक जैसी ही होती हैं चाहे वह बड़ा कंप्यूटर हो या छोटा।
प्रत्येक कंप्यूटर पांच भाग होते हैं :- Orgnisation of Computer in Hindi , computer ki sanrachna in hindi
(i) निवेश या इनपुट ईकाई (Input Unit)
(ii) स्मृति (Memory)
(iii) गणितीय एवं तार्किक ईकाई (ALU)
(IV) कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
(V) निर्गत या आउटपुट ईकाई (Output Unit)
(1) केंद्रीय संसाधन ईकाई (CPU) :-
computer architecture in hindi कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में मुख्य हार्डवेयर CPU होता है। सिस्टम यूनिट एक बॉक्स होता है जिसमे CPU के अलावा कंप्यूटर की अन्य डिवाइसेज एवं परिपथ बोर्ड होते हैं
जो एक मुख्य परिपथ बोर्ड ‘मदर बोर्ड’ पर संयोजित रहते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर का अधिकाश परिपथ सिस्टम यूनिट होता है।
CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता हैं।
नियंत्रण ईकाई (Control Unit)
यह यूनिट हार्डवेयर की क्रियाओं को संचालित एवं नियंत्रित करती हैं।
इनपुट युक्तियां (Input Devices)
कंप्यूटर में आंकड़ों एवं सूचनाओं एवं अन्य निर्देशों को पहुंचाने वाले उपकरणों (Devices) को इनपुट डिवाइस कहते हैं।
आउटपुट ईकाई (output Devices)
कंप्यूटर में एक बार डाटा प्रक्रिया करने के बाद प्रयोगक्रता उसके उपयुक्त परिणाम प्राप्त करना चाहता हैं। कंप्यूटर द्वारा संसाधित आंकड़ों के परिणाम कंप्यूटर जिन यंत्रों द्वारा प्रदान किए जाते हैं
वे यंत्र कंप्यूटर के निर्गम यंत्र (Output Devices) कहलाते हैं।
कंप्यूटर की संरचना (Block diagram of computer)
कंप्यूटर (Computer) को पीढी के अनुसार, कार्य के अनुसार और आकार के अनुसार कई भागों में बांटा गया है लेकिन शुरूआत से अब तक कंप्यूटर की संरचना )Computer Architecture) में कोई परिवर्तन नहीं आया है , तो कंप्यूटर की संरचना का हम विस्तार से वर्णन करते है |
कंप्यूटर की संरचना या कंप्यूटर सिस्टम का ब्लॉक डायग्राम

यदि हम कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम देखते है तो हमें पता चलता है की कंप्यूटर की संरचना में मुख्यत 4 इकाईया होती है |
- इनपुट यूनिट (Input Unit)
- प्रोसेसिंग यूनिट (Processing Unit)
- मेमोरी (memory Unit)
- आउटपुट यूनिट (Output Unit)

इनपुट यूनिट (Input Unit) :-
किसी भी सुचना या डाटा को कंप्यूटर में डालने या देनें के लिये जो युक्ति (डिवाइस) प्रयोग में ली जाती है , इनपुट डिवाइस या इनपुट यूनिट कहते है | इनपुट यूनिट का सबसे अच्छा उदाहरण है “कीबोर्ड (Keyboard)” | अन्य उदाहरण स्कैनर(Scanner),माइक(mike),कैमरा(camera),जोस्टिक(Joystick),ट्रैक बॉल(track ball),लाइट पेन (Light pen) ,टचस्क्रीन(Touch screen), इत्यादि
प्रोसेसिंग यूनिट (Processing Unit) :-
इसे “ सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) “ भी कहा जाता है, माइक्रो कंप्यूटर में सी.पी.यु एक छोटा सा माइक्रो प्रोसेसर होता है (अन्य बड़े कंप्यूटर में एक से अधिक माइक्रो प्रोसेसर हो सकते है) क्योकि ये कंप्यूटर की केन्द्रीय इकाई है इनपुट यूनिट द्वारा जो भी डाटा लिया गया है उस पर पूरी प्रोसेसिंग (गणना) का कार्य यही यूनिट करती है, माइक्रोप्रोसेसर की आन्तरिक संरचना में निम्न मुख्य भाग होते है|
- ए.एल.यु (A.L.U)
- सी.यु.(C.U)
- रजिस्टर(Register)
- आन्तरिक बस(Internal Bus)
सी.पी.यु .में गणना का कार्य ALU(arithmetic logical unit) करती है | जो दोनों प्रकार की गणनाये अर्थमेटिक व लॉजिकल को पूर्ण करता है | Central Processing unit में एक यूनिट और भी होती है जिसे “ कंट्रोल यूनिट (CU) “ कहते है | कंट्रोल यूनिट का कार्य है, इनपुट से डाटा को लेकर मेमोरी में देना फिर मेमोरी से ALU में फिर ALU द्वारा प्रोसेस डाटा को मेमोरी में और मेमोरी से आउटपूट में देता है , साधारण शब्द में कहा जाए तो कंट्रोल यूनिट सी.पी.यु. में डाटा को आन्तरिक बस के द्वारा एक यूनिट से दूसरी यूनिट में पहुचाने का कार्य करती है |
मेमोरी (memory Unit):-
कंप्यूटर का वह भाग या युक्ति जिसमे इनपुट वह प्रोसेस डाटा को संग्रहित (स्टोर) किया जाता है ,उसे मेमोरी कहते है | ये दो प्रकार की होती है,प्राथमिक वह द्वितीयक | जिसके उदाहरण रैम व हार्डडिस्क |
आउटपुट यूनिट (Output Unit):-
साधारण शब्दों में ये कहा जा सकता है की प्रोसेस किए हुआ डाटा को देखने के लिए जिस युक्ति या डिवाइस का प्रयोग किया जाता है उसे आउटपूट डिवाइस कहते है |
यूजर के द्वारा दी गयी सुचना के आधार पर प्रोसेस किये डाटा को आउटपुट में भेज दिया जाता है जिसे यूजर देख सके उसने क्या सुचना दी है और उस पर क्या कार्य अर्थात प्रोसेस हुआ डाटा आप को आउटपुट डिवाइस में दिखाई देता है | इसका सबसे अच्छा उदाहरण है मोनिटर (monitor)| अन्य उदाहरण प्रिंटर(Printer) , स्पीकर (Speaker), प्रोजेक्टर(Projector), इत्यादि
FAQ
#Q 1. कंप्यूटर की संरचना क्या है?
Ans:- कंप्यूटर की संरचना एक जैसी ही होती हैं चाहे वह बड़ा कंप्यूटर हो या छोटा। प्रत्येक कंप्यूटर पांच भाग होते हैं
(i) निवेश या इनपुट ईकाई (Input Unit)
(ii) स्मृति (Memory)
(iii) गणितीय एवं तार्किक ईकाई (ALU)
(IV) कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
(V) निर्गत या आउटपुट ईकाई (Output Unit)
#Q 2. कंप्यूटर क्या है इसकी विशेषताएं एवं संरचना को समझाइए?
Ans:- कंप्यूटर की संरचना। Structure Of Computer । Computer Ki Sanrachna इस पोस्ट में पढ़े सकते है ।
#Q 3.कंप्यूटर आर्किटेक्चर में संरचना और कार्य क्या है?
Ans:- कम्प्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कम्प्यूटर की संरचना (Architecture) कहते हैं। लगभग सभी कम्प्यूटरों की संरचना एक ही तरह की होती है। कम्प्यूटर के प्रमुख तीन भाग होते हैं, जो निम्नलिखित हैं। इनपुट यूनिट द्वारा हम अपना डेटा या निर्देश अथवा प्रोग्राम कम्प्यूटर में प्रविष्ट (Input) कराते हैं।
#Q 4.कंप्यूटर की मूल संरचना क्या है?
Ans:- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस तीन घटक हैं जो कंप्यूटर सिस्टम की मूल संरचना बनाते हैं। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) को भी दो भागों में विभाजित किया जा सकता है: कंट्रोल यूनिट (सीयू) और अंकगणितीय तर्क इकाई (एएलयू)।
#Q 5.कंप्यूटर में कितने ब्लॉक होते हैं?
Ans:- कंप्यूटर ब्लॉक डायग्राम सिस्टम: मुख्य रूप से कंप्यूटर सिस्टम में तीन भाग होते हैं, जो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस हैं।
#Q 6.computer ki sanrachna ko samjhaiye
Ans:-कंप्यूटर की संरचना एक जैसी ही होती हैं चाहे वह बड़ा कंप्यूटर हो या छोटा। प्रत्येक कंप्यूटर पांच भाग होते हैं
(i) निवेश या इनपुट ईकाई (Input Unit)
(ii) स्मृति (Memory)
(iii) गणितीय एवं तार्किक ईकाई (ALU)
(IV) कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
(V) निर्गत या आउटपुट ईकाई (Output Unit)
#Q 7.Computer Ki Sanrachna?
Ans:- Computer Ki Sanrachna एक जैसी ही होती हैं चाहे वह बड़ा कंप्यूटर हो या छोटा। प्रत्येक कंप्यूटर पांच भाग होते हैं
(i) निवेश या इनपुट ईकाई (Input Unit)
(ii) स्मृति (Memory)
(iii) गणितीय एवं तार्किक ईकाई (ALU)
(IV) कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
(V) निर्गत या आउटपुट ईकाई (Output Unit)
#Q 8. Structure Of Computer in hindi ?
Ans:-Structure Of Computer in hindi एक जैसी ही होती हैं चाहे वह बड़ा कंप्यूटर हो या छोटा। प्रत्येक कंप्यूटर पांच भाग होते हैं
(i) निवेश या इनपुट ईकाई (Input Unit)
(ii) स्मृति (Memory)
(iii) गणितीय एवं तार्किक ईकाई (ALU)
(IV) कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
(V) निर्गत या आउटपुट ईकाई (Output Unit)
More Subject Notes
Diwali Ka Ram Ram । Diwali Ki Ram Ram
Amazon Score And Win Ipad Quiz
Manovigyan Ki Paribhasha | मनोविज्ञान की परिभाषा