July 12, 2024

RajPrisons

All Subject Notes Hindi Mein

Where Are You From Meaning in Hindi

Where Are You From Meaning in Hindi

Where Are You From Meaning in Hindi :- प्रिय दोस्तों, आज हम आपको वेयर आर यू फ्रॉम का मतलब बताएँगे और इसी लेख में ये भी जानेंगे कि वेयर आर यू फ्रॉम का यूज़ कब किया जाता है। अगर कोई आपसे पूछता है Where are you from तो आप उसे क्या जवाब देंगे व इससे मिलते-जुलते और कौन से शब्द हैं।

Where Are You From Meaning in Hindi

अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसका उपयोग हमारे देश में वर्षों से है परन्तु फिर भी कई लोगों को इसे बोलने, समझने व इसके प्रश्नों का उत्तर देने में कठिनाई या परशानी होती है।  परन्तु परिस्थितियों के कारण या अन्य वजहों से लोग आज भी इन सब से पीछे हैं। लेकिन इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के कारण आजकल हर उम्र का व्यक्ति नयी भाषाओ को सिखने, अलग-अलग सवालों के जवाब हासिल करने के लिए सक्षम है। हम अपने इस प्लेटफार्म पर नियमित रूप से नए नए शब्दों और वाक्यों के हिंदी और अंग्रेजी मीनिंग लाते रहते हैं इसी कड़ी में हमारा आज का पोस्ट है Where Are You From Meaning in Hindi क्या होता है?

Where Are You From Meaning in Hindi Answer

वेयर आर यू फ्रॉम का हिंदी में मतलब होता है – आप कहाँ से हो या आप कहाँ से है?

वेयर आर यू फ्रॉम :- का मतलब होता है आप कहाँ से हो? यह प्रश्न सामान्यतः बोलचाल की भाषा में पूछा जाता है। जब आप किसी नए व्यक्ति से बात करते हैं तो यह सवाल पूछ कर आप जान सकते हैं कि वह कहाँ का रहने वाला है। इसके अलावा इंटरव्यू के समय भी यह सवाल पूछा जाता है। अब आपको इस सवाल का मतलब तो पता चल ही गया लेकिन यदि आपसे यह सवाल कोई पूछ ले तो आप क्या जवाब देंगे? चिंता न करें, अगले भाग में हम आपको बताने जा रहे हैं ? कि Where Are You From का जबाव क्या होगा?

Where Are You From
Where Are You From

Where Are You From का रिप्लाई क्या होगा? Where Are You From Ka Reply In Hindi

जब भी आपसे कोई पूछे Where Are You From तो इसके जवाब में आपको बताना है कि आप कहाँ से हैं? आप अपने शहर या गाँव का नाम उन्हें जवाब में बता सकते हैं।

उदाहरण : आई एम फ्रॉम राजस्थान  (I am from rajsthan)

इसका अर्थ हुआ मैं राजस्थान से हूँ। आपको केवल आई एम फ्रॉम के बाद अपने शहर या गाँव का नाम लगा देना है। बस यही Where Are You From का रिप्लाई होगा।

इसके अलावा मान लीजिये आप किसी ऐसी जगह गए हैं जहां लोगों को आपके शहर का नाम नहीं पता होगा तो उन्हें आप अपने राज्य का नाम या किसी ऐसे पडोसी शहर का नाम बता सकते हैं जो थोड़ा मशहूर हो। इसके लिए आप रिप्लाई कर सकते हैं कि आई एम फ्रॉम उत्तरप्रदेश।

FAQs

वेयर आर यू फ्रॉम का हिंदी में मीनिंग क्या होता है?
वेयर आर यू फ्रॉम का हिंदी में मीनिंग होता है – आप कहाँ से हो या आप कहाँ से है।

वेयर आर यू फ्रॉम का जवाब क्या होगा?
वेयर आर यू फ्रॉम के जवाब में आप अपने शहर या गाँव का नाम बता सकते हैं।

अगर कोई वेयर आर यू फ्रॉम पूछे और इसका जवाब न देना हो तो क्या बोल सकते हैं?

आप कह सकते हैं आई ऍम नॉट इन्टु शेयरिंग सच पर्सनल डिटेल्स विथ एवरीवन ( I am Not into sharing such personal details with everyone )।

संदर्भ :- wikipedia

error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x