July 12, 2024

RajPrisons

All Subject Notes Hindi Mein

atm form kaise bhare

Atm Form Kaise Bhare । एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2021

Atm card application letter | how to fill application form for ATM card | ATM Card Application Form : किसी भी बैंक  शाखा के Personal Account द्वारा एटीएम कार्ड को बनाने के लिए या रेनुअल के लिए और अगर आपका आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाये  तो वापस बनाने के लिए किया जा सकता है। आप देख रहे है की हम आपको  Atm  ka  Form Kaise Bhare इसके बार में बताने जा रही हु  । एटीएम फॉर्म कैसे भरे

कोई भी  कस्टमर इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक शाखा से ला  सकता है । आपको बैंक के खाताधारक का नाम, खाता संख्या, पता और एटीएम कार्ड के प्रकार आदि information को फॉर्म में भरा जाता है

अगर आप  भी  ATM Card Application Form  भरना चाहते है तो आपको ये फॉर्म भर कर आपको आपके कुछ आईडी प्रूफ़ जो की निचे दिए गए है के साथ अपने नजदीकी बैंक जिस में आप का अकाउंट हो उसमे जमा करवाना होगा ।

ATM full form :-  Automated teller Machine

ATM Form Kaise Bhare

एटीएम फॉर्म के साथ जिस भी  डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती हे ये डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी आप अपने साथ बैंक में लेकर जरूर जाये इन की आवश्कता होती है- जैसे की :-

  • Aadhar Card.
  • PAN Card.
  • Driving License.
  • Voter ID Card.
  • Passport.

एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2022

एटीएम फॉर्म को ऑनलाइन एंड ऑफलाइन दोनों प्रकार से ही भर सकते है

सबसे पहले  हम ऑफलाइन फॉर्म के बारे में बतायेगे SBI एटीएम का फॉर्म हमें बैंक जाकर एटीएम फॉर्म लेना होगा और निचे बताये अनुसार इस फॉर्म को भरना होगा ,   निचे दिए गए फॉर्म को भरने के लिए आप को अपने बैंक की डायरी और बैंक की डिटेल्स होनी जरुरी हे

  1. सबसे पहले आपको न्यू एटीएम बनाने के लिए न्यू के सामने टिक मार्क करना होगा
  2. उस के बाद आप अपना नाम डाले आपके नाम के बिच स्पेस हो तो आप नाम का एक कॉलम छोड़ कर आग का नाम लिखे  होगा ।
  3. अगर आप कार्ड को रिन्यूअल दूसरा कार्ड  के लिए फॉर्म भर रहे हो तो आप इस कॉलम में कार्ड के नंबर एंटर कर।
  4. आप का एड्रेस भरे जो पहले  बैंक में दिया हो  वो एड्रेस ही भरे , एड्रेस में फ़ोन नंबर जरूर भेरे ।
  5. आप को एकाउंट  कोनसा है सेविंग या करंट एंड ओवरड्राफ्ट अकाउंट के आगे राइट का टिक मार्क कर ।
  6. आप अपना जेंडर मेल या फीमेल को चूज कर ।
  7. आप अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को इस फॉर्म में लिखना होगा ।
  8. आप अपना अकाउंट नंबर को बैंक डायरी में से देख कर ही लिखे ।
  9. आप एटीएम कार्ड की डिटेल्स दे की आप को कोन सा एटीएम कार्ड लेना है जो  एटीएम कार्ड लेना है उस के आगे कॉलम में राईट क्लिक कर दे।

Atm Card ka Form Kaise Bhare 2022

10 जिस दिन आप अप्लाई कर रहे है उस दिन की डेट भरनी होगी ।

11 आप को अपना सिग्नेचर करना है जो पहले  आप ने बैंक खाता खोला उस टाइम जो साइन किया था वो ही करना होगा ।

Atm Form Kaise Bhare 
Atm Form Kaise Bhare

12 . बाकि इंफ़ोर्मेशन ऑफिस यूज़ के लिए है ये इनफार्मेशन बैंक में काम करने वाले अपने आप ही भरेंगे

13. आप इस फॉर्म को इस प्रकार भर के फॉर्म के साथ अपनी कोई id को फोटोकॉपी के साथ बैंक में जमा करा दे हो सके तो आधार कार्ड हि साथ में लगाए  । वो ही सबसे बेस्ट रहता है

14. आप का ATM CARD 1 सप्ताह के अंदर आप के एड्रेस पर ही आ जाये गा।

ATM फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • नजदीकी बैंक की शाखा या एटीएम केंद्र पर जाएं।
  • अपने पासबुक, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ ले जाएं।
  • एटीएम फॉर्म प्राप्त करें और उसे ध्यान से पढ़ें।
  • फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें, जैसे नाम, पता, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, विवरण, व्यक्तिगत और बैंक खाता जानकारी।
  • फॉर्म में आवश्यकता अनुसार अपनी हस्ताक्षर करें।
  • जब आप फॉर्म भरने के सारे विवरण भर दें, तो फॉर्म को अपने बैंक के कर्मचारी को सौंपें।
  • फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ और पहचान पत्र की प्रतिलिपि जमा करें।
  • बैंक कर्मचारी आपको एटीएम कार्ड की वितरण और अन्य आवश्यक जानकारी देगा।

आपको बैंक की विशेषताओं, नीतियों और नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके बैंक के अधिकृतों से संपर्क करना भी अच्छा होगा। यह आपको आपके बैंक द्वारा स्वीकृत फॉर्म की विशेषताओं और प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगा।

Online Atm Form Kaise Bhare । एटीएम फॉर्म कैसे भरे

SBI का ऑनलाइन एटीएम फॉर्म भरने के लिए आप के पास सभी का ऑनलाइन खाता होना चाहिए आप को अपने खाते को ID और पासवर्ड लेगा कर आप अपना अकाउंट ओपन कर इस के बाद आप को इ सेर्वेस के ऑप्शन पर क्लिक कर के आप एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको रिकवेस्ट एटीएम कार्ड पर क्लिक कर के न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ।

Paytm ka ATM

paytm  का एटीएम खोलने के लिए आप को आधार कार्ड की जरूरत होती हे , आप आधार कार्ड लेकर अपने नियरेस्ट KYC ऑफिस जाकर के आप PAYTM में अकाउंट खोल सकते हे और सेविंग अकाउंट बना सकते है।

Aadhaar Based Cash Deposit & Withdrawal

PAYTM से आधार कार्ड भी से पैसे को जमा कर सकते है और निकल भी सकते है । अगर आप आप किसी को पैसा भेजना चाहते हो तो वो भी बहुत ही आसानी से किसी को भी उस के खाते में भेज सकते हो ।

paytm fastag recharge
paytm ke ATM से फ़ास्ट टैग का रिचार्ज भी किया जा सकता है आप बड़ी आसानी से paytm से फ़ास्ट टैग का रिचार्ज कर सकते है ।

Online SBI ATM Card के लिए अप्लाई कैसे करे ?

  1.  इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें।
  2. “ई-सेवाएं” चुनें।
  3. फिर “एटीएम कार्ड सेवाएं” चुनें और “एटीएम / डेबिट कार्ड” पर क्लिक करें
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ अनुरोध को प्रमाणित करें।

 

SBI ATM Card Ke Liye Offline apply कैसे करे ?

  1. अपनी बैंक शाखा   में जाकर बैंक से ATM Form ले और
  2. फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करे  ।
  3. बैंक में फॉर्म जमा करने के बाद आप का एटीएम आप के दिए गए एड्रेस पर आ जायेगा ।

Bank Atm Form Kaise Bhare

  • SBI Atm Form Kaise Bhare
  • ICICI Atm Form Kaise Bhare
  • Punjab National Bank (PNB) Atm Form Kaise Bhare
  • IDBI Atm Form Kaise Bhare
  • Bank of Baroda Atm Form Kaise Bhare
  • HDFC Bank ka Atm Form Kaise Bhare
  • Union Bank ka Atm Form Kaise Bhare
  • Canara Bank ka Atm Form Kaise Bhare
  • YES BANK ka Atm Form Kaise Bhare
  • Kotak Mahindra Bank ka Atm Form Kaise Bhare

ATM Pin Generation

सबसे पहले आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को मशीन में स्वैप करना है. कार्ड को स्वैप करते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे PIN Generation के ऑप्शन पर क्लिक करना  होगा है. अगर यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो Quick Cash पर क्लिक करके PIN Generation के ऑप्शन पर पहुँच सकते हैं. इसके बाद आपसे अपना अकाउंट नंबर  और  बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा.  नंबर एंटर करे इसके बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक कर देना है ।

एटीएम का  पिन कैसे बनाये

यहाँ एक मैसेज शो होगा जिसमे बताया जायेगा कि आपके मोबाइल में चार अंको का पिन भेजा जा रहा है. जो कि 24 घंटो के लिए मान्य होगा मतलब आपको 24 घंटे से पहले अपना पिन चेंज कर लेना है. तो इसे मैसेज को पढ़ने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दे. इसके बाद एक प्रोसेस होगी और एटीएम मशीन से एक स्लिप बाहर निकलेगी और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये 4 अंको का पिन आ जायेगा ।

एटीएम का पिन भूल गये हो

ऊपर बताई गयी किसी भी प्रोसेस से OTP प्राप्त होने के बाद आपको नया पिन ATM मशीन से ही बनाना होता है. तो इसके लिए अपने कार्ड को एटीएम मशीन में फिर से स्वैप करे. अब आपको Banking पर क्लिक करना है , इसके बाद आपसे पिन एंटर करने के लिए कहा जायेगा तो यहाँ पर आपके मोबाइल में जो भी 4 अंको का OTP आया है उसे एंटर करे । अब आपको PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे new PIN बनाने के लिए कहा जायेगा.

एटीएम के पससवर्ड कैसे बनाये

यहाँ आप अपने डेबिट कार्ड का जो भी 4 अंको का पिन रखना चाहते है उसे एंटर कर दे. इसके बाद अपने पिन को फिर से एंटर करके कन्फर्म कर देना है. मशीन में कुछ प्रोसेस होने के बाद एक स्लिप बाहर आएगी जिस पर लिखा होगा कि pin has been changed मतलब आपका पिन बदल दिया गया है तो इस तरह आपका न्यू पिन बन जायेगा.

How To Reset ATM Pin

आप को एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में स्वैप करे । उस के बाद आपको Banking पर क्लिक करना होगा , उसमे पिन चेंज का ऑप्शन आएगा मिलेगा उस पर क्लिक करे और उस में जो आप को चेंज करना होगा वो पिन डाले और फिर आप का Old Password डालना होगा और ओल्ड पासवर्ड डाल कर सबमिट पर क्लिक करते ही आप को पिन चेंज का मोबाइल पर मैसेज मिल जाये गा। और आप के ATM का पासवर्ड चेंज हो जायेगा ।

Atm Form Kaise Bhare  2024

 

एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें

  • एसबीआई बैंक में जाकर एसबीआई एटीएम फॉर्म मांगे
  • जिस बैंक/ब्रांच में आपका SBI बैंक अकाउंट है
  • उसी बैंक में जाकर बैंक एसबीआई फॉर्म हासिल करें
  • या फिर अन्य ब्रांच से भी एसबीआई एप्लीकेशन फॉर्म लिया जा सकता है
  • इसके बाद एसबीआई एटीएम फॉर्म में सही सही जानकारी भरें
  • फॉर्म भरने के बाद पैन कार्ड/आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करें
  • इसके बाद एसबीआई बैंक/ब्रांच में जहा आपका बैंक खाता पहले से वही फॉर्म जमा करें

ऑनलाइन एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें

  • ऑनलाइन एसबीआई एटीएम फॉर्म भरना चाहते है
  • ऐसे में आपके पास एक ही विकल्प है इन्टरनेट बैंकिंग
  • अगर आपके पास पहले से SBI इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस है
  • तो आप आसानी से ऑनलाइन एसबीआई एटीएम फॉर्म भर सकते है
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को इन्टनेट बैंकिंग के माध्यम से
  • एटीएम कार्ड एप्लीकेशन भरने/अप्लाई करने का विकल्प प्रदान करता है

SBI एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है

  • सबसे पहले एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें
  • अगर आपने SBI एटीएम कार्ड के APPLY कर दिया है
  • लेकिन एटीएम नहीं आ रहा है तो आपको बता दें
  • SBI एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
  • जिस दिन आपने बैंक में एटीएम कार्ड एप्लीकेशन सबमिट किया है
  • उस दिन से लगभग 25 दिन का समय लगेगा
  • या फिर 25 दिन में SBI ATM CARD आने में समय लगता है
  • अधिकतम सीमा 1 महीने से लेकर डेढ़ महीने का हो सकता है
  • सामन्य तौर है 25 दिन में SBI ATM आ जाता है
  • अगर इतने दिन में CARD आपके घर नहीं आया हो तो
  • पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करना चाहिए
  • साथ ही पोस्ट में से कह देना चाहिए इस नाम से एटीएम कार्ड आने वाला है
  • इस तरह से आपको सुचना एटीएम कार्ड आने पर आसानी से मिल जायेगी
error: Content is protected !!
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x