Bank Account Kaise Kholte Hain : नमस्कार साथियो बैंक में अकाउंट होना आज कल सभी के लिए बेहद जरूरी हो गया है | बैंक में अकाउंट होने से आपको कई प्रकार के फायदे भी मिलते है | बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान और ऑफ़लाइन भुगतान कर सकते है | यदि आप कहीं नौकरी करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता (Bank Account) लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलरी (Salary) नगद (Cash) आपको अपने हाथ में न देकर सीधा आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है | जिसे आप अपने एटीएम (ATM) कार्ड़ की सहायता से कभी भी निकाल सकते है या फिर किसी तरह का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है |
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
Bank Account Kaise Kholte Hain :-हर देश के अपने-अपने बैंक के अलग अलग नियम होते हैं। इन नियमों के आधार पर हम जाने सकते है कि किस -किस प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं, अर्थात ग्राहक बैंक के साथ किस-किस प्रकार के लेन-देन या क्रिया कलाप कर सकता है। बैंक खातों के खोलने से लेकर, उनके चलाने और् उनके बन्द होने तक के सारे नियम/विवरण लिखित रूप में होते हैं।
उदाहरण के लिए खाता खोलने से सम्बन्धित नियमों में यह भी बताया गया हो सकता है कि कौन खाता खोल सकता है और कौन नहीं; ग्राहक अपने सही व्यक्ति होने का प्रमाण किस प्रकार दे सकते हैं (हस्ताक्षर आदि); एक दिन में कितना अधिकतम पैसा निकाला जा सकता है आदि। प्रायः अधिकांश देशों में खाता खोलने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उअससे अधिक होनी चाहिए। सामान्यतः गलत नाम से खाता खोलना अवैध होता है ।
बैंक खाते तीन प्रकार का होते है नंबर एक चालू खाता (Current Account) नंबर दूसरा बचत खाता ( Saving Account) तथा नंबर तीसरा क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) | यदि आप भी बैंक अकाउंट कैसे खोलते है उसके बार में जानना चाहते हो तो यहाँ पर बैंक में अकाउंट कैसे खोले, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, फॉर्म (form)कैसे भरे, प्रक्रिया क्या है, इसके बारे में हम आपको बहुत ही जानकारी प्रदान करगे|
बैंक में खाते के प्रकार
बैंक में मुख्य तीन तरह खाते होते है, प्रथम चालू खाता (Current Account) और द्वितीय बचत खाता ( Saving Account), तृतीय ऋण खाता (Credit Account) यदि आप व्यापर या बिजनस करते हो और आपको हर रोज़ अधिक पैसो का लेन-देन करना पड़ता है तो आपको चालू खाता खुलवाना चाहिए और यदि आप अपने निजी कार्य के लिए खाता खुलवाना चाहते है तो आप बचत खाता (सेविंग अकाउंट) खुलवा सकते है | सभी प्रकार के बैंक अकाउंट की जानकारी कुछ निम्न प्रकार है:-
1. चालू खाता (Current Account)
चालू खाता(Current Account) वे खाता जो आप व्यापारियों (Businessman) द्वारा उपयोग में लिया जा सकता है| वह व्यक्ति जो किसी प्रकार का कोई भी व्यापार करता हो , या उसे हर रोज़ हज़ारो लाखो रूपये का लेन – देन करना हो तब उस व्यक्ति को चालू खाता में ही अपना बैंक अकाउंट खुलवा लेना चाहिए और हर रोज का लेन देन होने के कारण आपको चालू खाता आवश्यकता पडती है, क्योकि चालू खाते में बचत खाते की तुलना में लेन-देन की कोई लिमिट नहीं होती है | इस तरह के खाते में खाताधारक को किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है | हेर रोज का लेने देने होने से आपके चालू खाता अच्छा रेहगा ।
चालू खाता में बैंक अकाउंट कैसे खोलते है:- चालू खाता उद्योगपतियों, फर्म, कंपनी आदि के लिए होता है| चालू खातों से बड़ी मात्रा में धन निकाला व जमा किया जाता है| चालू खातों में जमा करने तथा निकासी की कोई सीमा नहीं होती है, धन को देश के किसी भी हिस्से से संबंधित खाते में भेजा जा सकता है| ओवरड्राफ्ट, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होती हैं|
चालू खाते से सम्बंधित अन्य जानकारी
चालू खाते में खाताधारक के लिए राशि के लिए सीमा निर्धारित होती है जिसमे उसे निर्धारित राशि अपने खाते में हमेशा रखनी पड़ती है | एक निर्धारित राशि बचत खाते की तुलना में बहुत अधिक होती है | सभी बैंको की अपनी राशि की निर्धारित सीमा होती है | जिसके अनुसार उतना राशि आपको अपने खाते में हर समय रखनी होती है | निर्धारित सीमा से कम राशि होने पर बैंक आपसे पेनल्टी (Penalty) के तौर आपके खाते से निर्धारित राशि की कटौती भी करती है | इस तरह के खाते व्यापरिक (Businessman) उद्देश्य से खोले जाते है इसलिए उन्हें बैंक की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |
2. बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपने निजी कार्यो के लिए जमा की गयी राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम में आता है | बचत खाता ऐसा खाता है जिसमे खाता धारक द्वारा जमा किये गए राशि पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज (Interest) भी प्राप्त होता है जो कि 2% से 6% तक का हो सकता है |
बचत खाते (सेविंग्स अकाउंट), में बैंक अकाउंट कैसे खोलते है :- खुदरा वित्तीय संस्थाओं द्वारा बनाये रखे जाने वाले खातों को कहते हैं जो ब्याज तो प्रदान करते हैं लेकिन जिन्हें सीधे तौर पर राशि के रूप में (उदाहरण के लिए, एक चेक लिखकर) इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इन खातों में ग्राहक अपने अतिरिक्त धन के कुछ हिस्से को अलग रखने के साथ-साथ थोड़ा ब्याज भी कमा सकते हैं।
पहचानकर्ता (Identifier)
यदि आप government bank में अपना saving account खुलवाना चाहतें हैं तो आपको किसी एक व्यक्ति को पहचान कर्ता के रूप में बताना होगा या लाना होगा। उसे व्यक्ति का उसे बैंक में खाता होना जरुरी है । यदि आपके पास ऐसा परिचित व्यक्ति नहीं हैं , जिसका उसी bank में पहले से अकाउंट हो , तो आप ऐसी परिस्थिति में bank manager से सम्पर्क कर सकते है । हालाँकि अब कई प्राइवेट बैंक आपके घर आकर आपका वेरिफिकेशन करके अकाउंट ओपन कर सकतें हैं | जिससे आपको किसी पहचानकर्ता की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | लेकिन ये सुविधा अभी सभी बैंको में उपलब्ध नहीं है |
3. ऋण खाता (Credit Account)
यह अकाउंट एक ऋण खाता होता है, जिस पर खाता धारक से ब्याज लिया जाता है, इस अकाउंट को खुलवाने के लिए सिक्यूरिटी या स्फटि (Security) के तौर पर कुछ दस्तावेज (Documents) देने होते है | इस अकाउंट को खोलते समय इसकी एक सीमा (Limit) निर्धारित कर की जाती है, उस निर्धारित सीमा के अंतर्गत आप जब चाहे लोन प्राप्त कर सकते है | यह अकाउंट कोई भी व्यापारी, किसान या फिर अन्य कोई ऋण प्राप्त करने के लिए खुलवा सकता है |
Bank Account Kaise Kholte Hain In Hindi
बैंक में खाता कैसे खुलवाए : बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक से प्राप्त फॉर्म (Application Form) को भरना होता है आपके पास बैंक द्वारा मान्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए | तभी आप किसी बैंक में खाता खोल सकते है | यह सभी डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म के साथ संलग्न किये जाते है | जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-
- खाता खोलने के लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा (Bank Branch) में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होगा |
- यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क (Free of Cost) मिलता है |
- फॉर्म लेने के बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी उसे फॉर्म में सही-सही भरनी होगी |
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नॉमिनी व्यक्ति का नाम , खाते का प्रकार आदि की जानकारी भरनी होगा |
- आपको अपना फॉर्म को भरने के लिए ब्लू पेन या ब्लैक पेन का इस्तेमाल करे |
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर लगभग 3 से 4 बार करने होंगे |
- इसके बाद फॉर्म में फोटो को चिपकाये तथा फॉर्म के साथ मांगे गए उन सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच कर दे |
- लगाए गए प्रत्येक फोटो कॉपी दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर करे |
- इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा कर दें |
- यदि आप एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें |
- इस तरह से आपका बैंक में खाता खुल जायेगा |
- बैंक अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक ले सकते है |
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है आवश्यक डॉक्यूमेंट
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
- बिजली बिल (Electricity Bill)
- टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
Bank Account Opening Online (Link)
Bank Name | Account Opening Form |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts |
Axis Bank | https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account |
BOB Bank | https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/saving-accounts |
SBI Bank | https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account |
UBI Bank | https://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx |
ICICI Bank | https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account |
Yes Bank | https://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account/digital-savings-account |
Indus Ind Bank | https://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html |
BOM Bank | https://bankofmaharashtra.in/savings-account |
IDFC Bank | https://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html |
Bandhan Bank | https://bandhanbank.com/personal/savings-accounts |
Federal Bank | https://www.federalbank.co.in/savings-accounts |
Kotak Bank | https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html |
RBL Bank | https://www.rblbank.com/category/savings-accounts |
IDBI Bank | https://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx |
Bank of India | https://www.bankofindia.co.in/Details/accountform |
Indian Bank | https://apps.indianbank.in/onlinesb_new/ |
Canara Bank | https://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1 |
Post Office Bank | https://www.ippbonline.com/web/ippb/saving-account |
PNB Bank | https://www.pnbindia.in/saving.html |
Karnataka Bank | https://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account |
FAQ about Bank Account Kaise Kholte Hain
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जाएं। स्टेप 2 – सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट प्रदान करे। स्टेप 3 – वीडियो केवाईसी के साथ बेहतर बैंकिंग का अनुभव लें। स्टेप 4 – ऑनलाइन वेरिफिकेशन में समस्या आने पर निकटतम शाखा में जाकर स्वयं वेरिफिकेशन करे।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज 3 फोटो
- आवेदन फॉर्म
- पता हेतु -टेलीफ़ोन बिल राशन कार्ड ,बिजली बिल,
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- करंट अकाउंट खोलने के लिए
- पैन कार्ड (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
- निगमन प्रमाणपत्र (Certificate Of Incorporation) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
More Subject Notes
आस पास कहाँ कहाँ ब्यूटी पार्लर है । Aas Pas Kahan Kahan Beauty Parlour Hai
सर्दी में क्या खाना चाहिए । सर्दियों में ये 18 चीजें खाने चाहिए
Happy New Year 2024 Wishes In Hindi