July 12, 2024

RajPrisons

All Subject Notes Hindi Mein

शीतला सप्तमी की शुभकामनाए

शीतला सप्तमी की शुभकामनाए

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं । शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं :-लोकप्रिय हिंदू देवी देवता में से एक, शीतला माता की पूजा भारतीय बहुत ही पसंदे से और व्यापक रूप से की जाती है, विशेष रूप से उत्तर भारत में, देवी दुर्गा के अवतार के रूप में, व घावों, और बीमारियों का इलाज करती हैं। शीतला अष्टमी पर देवी शीतला माता की पूजा की जाती है  रंगों के त्योहार (होली) के बाद आठवें दिन पड़ता है। और आपको  और आपके परिवार को शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाये

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं
शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं

 

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं

मां शीतला पूजन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। शीतलता एवं स्वच्छता की प्रतीक शीतला माता आप सबके परिवार को सुख-समृद्धि दें तथा आपके जीवन को खुशियों से भर दें। हमारी और से आपको शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं ।

वन्देऽहं शीतलां देवीं रासभस्थां दिगम्बरराम्‌,
मार्जनीकलशोपेतां शूर्पालंकृतमस्तकाम्‌।’
शीतला माता रोगजन्तु से
सबकी रक्षा करे।शुभ 

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं
शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं
शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं
जगत पालनहार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ,
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ।
शीतला सप्तमी की आपको शुभकामनायें।।
sheetala saptami images
sheetala saptami images

sheetala saptami images

आपको  और आपके परिवार को शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाये
आपको  और आपके परिवार को शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाये

 

शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं

"कैसे कहूँ की जी नहीं सकता 
माँ तेरी कृपा बिना मेरा जीवन जीवन नहीं
माँ तेरी श्रद्धा बिना जय माँ शीतला।।
शीतला सप्तमी की आपको शुभकामनायें।।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
शीतले त्वं जगन्माता शीतले त्वं जगत्पिता।
शीतले त्वं जगद्धात्री शीतलायै नमो नमः।।’
हैप्पी शीतला सप्तमी
जय शीतला माता

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे शीतला अष्टमी का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
।।जय माँ शीतला।।

हैप्पी शीतला सप्तमी

शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

शुभ शीतला सप्तमी
शीतला माता आप को सदैव रोगों से दूर रखे.
आप और आपके परिवार को शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये 
माँ शीतला आपका कल्याण करे, 
आपको शीतला सप्तमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।।

जय शीतला माता
“शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर
भगवती शीतला से आप सभी के स्वस्थ व
मंगलमय जीवन तथा अपार सुख-समृद्धि का
संचार करने की कामना करते है।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।”
‘वन्देऽहं शीतलां देवीं रासभस्थां दिगम्बरराम्‌,
मार्जनीकलशोपेतां शूर्पालंकृतमस्तकाम्‌।’
जय शीतला माता
शीतला माता का आशीर्वाद
आप और आपके परिवार पर
हमेशा बना रहे।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप
माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।”

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं

जय शीतला माता
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाए
शीतला माता आपका और आपके परिवार का
सर्व रोग से रक्षण करे.
शीतला सप्तमी की शुभकामनाए
शीतला सप्तमी की शुभकामनाए
‘शीतले त्वं जगन्माता शीतले त्वं जगत्पिता।
शीतले त्वं जगद्धात्री शीतलायै नमो नमः।।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता शीतला आपके सब घर परिवार को सुख समृद्धि दे, आपके बच्चो को स्वस्थ रखे और आपके जीवन को खुशिहाली से भर दे. शीतला सप्तमी के पावन पर्व की सभी दोस्तों को शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं
शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं

 

शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं :- शीतला अष्टमी का त्यौहार राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बहुत लोकप्रिय है. राजस्थान में शीतला अष्टमी का त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस दिन एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है और इस दिन कई संगीत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. भक्त शीतला अष्टमी को बहुत ही उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हैं.

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगायी है, 
सुना है शीतला अष्ठमी का त्योहार आया है
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुरायी है,
 शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

 

देवी के कदम आपके घर में आये, 
आप खुशहाली से नहाये परेशानिया आपसे आँखें चुराए, 
शीतला अष्टमी की आपको शुभकामनायें.
शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं
शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं
"शीतला अष्टमी के पावन पर्व  
भगवती शीतला से आप सभी के स्वस्थ 
व मंगलमय जीवन तथा अपार सुख-समृद्धि 
का संचार करने की कामना करता हूँ. 
शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।" –
आप और आपके परिवार को
शीतला अष्टमी की हार्दिक बधाई
मां शीतला आपका कल्याण करे

शीतला अष्टमी की शायरी बधाई सन्देश

“शीतला अष्टमी के पावन पर्व 
भगवती शीतला से आप सभी के स्वस्थ
 व मंगलमय जीवन तथा अपार सुख-समृद्धि 
का संचार करने की कामना करता हूँ.
 शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
"माता शीतला आपके सब घर परिवार को सुख समृद्धि दे, 
आपके बच्चो को स्वस्थ रखे और 
आपके जीवन को खुशिहाली से भर दे.
 शीतला अष्टमी के पावन पर्व की सभी दोस्तों को हार्दिक शुभकामनाएं..।"

शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

“आये शीतला अष्टमी के इस पवित्र दिन निर्धन, लाचार और रोगीओं की मदद करे. शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं..।” –

यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे
शीतला अष्टमी की हार्दिक बधाई
शीतला अष्टमी की हार्दिक बधाई
शीतला अष्टमी की हार्दिक बधाई
"शीतला अष्टमी का यह दिन आपके जीवन में खुशहाली लाये.. हैप्पी शीतला अष्टमी..।"
मां शीतला आपकी और आपके
परिवार की रक्षा करे और रोग मुक्त रखे.
शीतला अष्टमी की हार्दिक बधाई

शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
वह तो हर मजबूर की सुनती हैं
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं

जगत पालनहार हैं माँ, मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ
सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं
अवतार पालनहार हैं माँ
मुक्ति का धाम हैं माँ, हमारी
भक्ति का आधार हैं माँ
सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं

 

शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं । शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं :-दोस्तों आज हम आपको शीतला सप्तमी , शीतला अष्टमी के  हार्दिक शुभकामनाएं  के बार में एक पोस्ट लिखी हु  की आप सभी को हमारे द्वारा  2022 Sheetala Ashtami Wishes In Hindi With Images के पोस्ट को पढ़ा होगा और अपने मित्रो और परिवारजनों में जरुर शेयर किया होगा शीतला अष्टमी , शुभकामनाएं सन्देश और विचार, वॉलपेपर को वाट्सऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूरी  शयेर करे और हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगे तो कमेंट जरुर करे । शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं ,शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं 

Sheetala Ashtami 2023 Wishes in Hindi: इस साल शीतला अष्टमी (Sheetala Ashtami) का व्रत 15 मार्च को रखा जाएगा, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीलता अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस दिन माता शीतला (Mata Sheetala) को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है।

प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, Sheetala Ashtami के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिलता है और दीर्घायु होने का वरदान प्राप्त होता है. शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला (Mata Sheetala) को मीठे चावल और बासी रोटी का भोग अर्पित किया जाता है. इस भोग को एक दिन पहले यानी सप्तमी (Mata Sheetala) की शाम को तैयार किया जाता है. मीठे चावल को गुड़ या गन्ने के रस से बनाया जाता है।

error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x